राहुल गांधी को बताने के बाद कुलियों के विश्राम गृह की खराब एलईडी ट्यूबलाइटें रेलवे ने बदलवा दीं। कुलियों का कहना था कि कई दिनों से शिकायत का बावजूद कोई खराब ट्यूबलाइटों को बदलने नहीं आ रहा था। राहुल गांधी सुबह साढ़े सात बजे स्टेशन पहुंचे। उस वक्त कुली जीआरपी थाने के पास रोजाना की तरह नंबर लगाकर यात्रियों का इंतजार कर रहे थे।
0 Comments